तमाम अटकलों के बाद अभिनेता इरफान खान ने अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है. इरफान खान ने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी है. इरफान ने बताया है कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर है. न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का ब्रेन ट्यूमर से कोई संबंध नहीं है. इरफान खान इलाज के लिए विदेश जाएंगे.पंजाब की अकाली सरकार के पूर्व मंत्री और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के छोटे भाई बिक्रम सिंह मजीठिया की मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली है. लेकिन इसके बाद से आम आदमी पार्टी में बवाल खड़ा हो गया है. भगवंत मान ने पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है तो संजय सिंह ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की है. पंजाब में आप के कई विधायक केजरीवाल के इस फैसले से सदमे में हैं.