कासगंज के सांप्रदायिक दंगे पर योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार घिरती जा रही है. वो विपक्ष के हमलों का जवाब खोज भी नहीं पाई थी कि राज्यपाल राम नाइक की प्रतिक्रिया ने उसे असहज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कासगंज की घटना सूबे के लिए कलंक है. हैरानी की बात ये है कि कासगंज में तीन दिन से आग लगी हुई है और इलाके के विधायक बॉलीवुड नाइट के मजे ले रहे हैं.