संयुक्त राष्ट्र के 72वें अधिवेशन में पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर का राग छेड़ा. मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया और विश्व बिरादरी से दखल की मांग की. लेकिन भारत की ओर से ईनम गंभीर ने पाकिस्तान की पैंतरेबाजी की धज्जी उड़ाकर रख दी. ईनम ने पाकिस्तान को टेररिस्तान का नाम देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा, और पाकिस्तान जैसे नाकाम देश से दुनिया को मानवाधिकार सीखने की जरूरत नहीं है.