13 बच्चों की लाश पर संवेदना के आंसू बहाने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज क़ड़े विरोध का सामना करना पड़ा। कुशीनगर के दुदही में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन के गुजरती हुई ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और लगभग 10 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राज्य सरकार और रेलवे ने दो-दो लाख के मुआवजे का एलान किया है.