ममता बनर्जी की सत्ता में मोहन भागवत की नो एंट्री जारी है. तीन अक्टूबर को एक कार्यक्रम में मोहन भागवत को शामिल होना था. लेकिन तीन हफ्ते पहले सरकार ने हॉल ही रद्द कर दिया. बहाना ये है कि हॉल की हालत ठीक नहीं है और पहले उसकी मरम्मत होगी. लेकिन आरएसएस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है. उसका आरोप है कि ममता बनर्जी बंगाल में विरोधियों को घुसने ही नहीं देना चाहतीं.