एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर होने का मामला फिलहाल ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. स्टूडेंट्स यूनियन ने छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में कक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है. वहीं मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन ने कैंपस की इंटरनेट सेवाएं पर 5 मई तक रोक लगा दी है. बीजेपी इसपर दो फाड़ हो गई है. छात्रों ने ये कहते हुए जिन्ना की तस्वीर हटाने से इंकार कर दिया है कि वो भारतीय इतिहास का जरूरी अध्याय हैं.