scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: मुंबई को खतरे में डालने के कसूरवार कौन?

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: मुंबई को खतरे में डालने के कसूरवार कौन?

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई इस समय पूरी तरह ठप है. पिछले 24 घंटे में हुई 152 मिलीमीटर बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम लिया है. लोकल की तीनों लाइनें ठप पड़ गई हैं और बसें भी इक्का-दुक्का ही चल रही हैं. लोग जरूरी सामानों के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. समुद्र के पास के इलाकों में पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्सोवा और आजाद नगर इलाके में कारें तक डूब गई हैं। झुग्गियों में पानी घरों में घुस आया है और लोग सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे हैं. मुंबई में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है. आज लोग जैसे-तैसे दफ्तर पहुंचे. लेकिन शाम होते-होते बारिश और तेजी होती गई. मौसम विभाग ने हाई टाइड को देखते हुए लोगों को समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी है. अगले 24 घंटे में बारिश और तेज हो सकती है. वहीं मुंबई पुलिस ने कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. नतीजा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बिगड़ते हालात को देखते हुए आपदा प्रबंधन कंट्रोल का खुद मुआयना किया है और सभी कर्मचारियों को जल्दी घर पहुंचने को कहा है. एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार अलर्ट पर हैं. दो अतिरिक्त टीमों को पुणे से भेजा गया है. बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े 42 एक्सीडेंट सामने आए हैं. तीन जगह दीवार गिरने की खबर है. 16 जगहों पर शॉर्ट शर्किट और 23 जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. मुंबई पुलिस ने अपील जारी की है कि अगर आप पानी की वजह से कहीं फंस जाते हैं तो 100 नंबर डायल करें या ट्विटर पर जानकारी दें.

Advertisement
Advertisement