साल के सबसे बड़े पीएनबी घोटाले में छापेमारी लगातार जारी है...लेकिन अब तक नीरव मोदी का कोई सुराग नहीं है....छह राज्यों में नीरव मोदी के बीस ठिकानों पर छापेमारी की गई है...मुंबई में नीरव मोदी के कालाघोड़ा शोरूम में कई घंटों तक ईडी ने छापेमारी की...यहां से चार ट्रक सामान जब्त किया गया है....इसके साथ ही नीरव मोदी पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया है....