संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध गुंडागर्दी की सीमा को तो पहले ही पार कर चुका था. लेकिन अब वो आतंक की सीमा को भी पार कर चुका है. कल गुड़गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस को जिस तरह से निशाना बनाया गया वो दहशत पैदा करता है. करणी सेना के साथ नजर आ रही हरियाणा की खट्टर सरकार के हाथ से कानून व्यवस्था निकल चुकी है. इस नाकामी के लिए बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है.