इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा बुधवार को गुजरात पहुंचे. यहां उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. दोनों नेताओं ने रोड शो किया, साबरमती आश्रम गए और पतंगबाजी का आनंद लिया. नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत आए हैं. भारत और इजरायल के बीच रक्षा-पेट्रोलियम समेत 9 करार हो चुके हैं.लखनऊ में गुड़गांव के रियान स्कूल जैसा मामला सामने आया है. जहां स्कूल के बाथरूम में एक छात्र पर चाकुओं से हमला किया गया...छात्र खून से लतपथ हालत में मिला...जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल जाने के दौरान छात्र ने किसी लड़की के हमला करने की बात कबूली हैं. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि हमला किसने किया....वहीं परिवार ने स्कूल पर मामला दबाने का आरोप लगाया है. हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकरकॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली...बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है. यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.