नरेंद्र मोदी की पहली रैली के बाद गुजरात में चुनाव का पूरा माहौल ही बदल गया है. आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला तेज हो गया है, ध्रुवीकरण की कोशिशें तेज हो गई हैं और लोगों को जोड़ने की होड़ तेज हो गई है. जैसे आज बीजेपी ने 9 साल पुराने विकीलीक्स का एक खुलासा खोद डाला. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राहुल ने अमेरिकी राजदूत की एक दावत में कहा था हिंदू आतंकवाद मुस्लिम आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक है.