इस दुनिया में तमाम चीजें बिकती रहती हैं. कुछ सस्ती कुछ महंगी. लेकिन ऐसा सौदा आपने कभी नहीं सुना होगा जो गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ने सात साल की एक बच्ची के मां-बाप के साथ किया है. अस्पताल ने इलाज के नाम पर 16 लाख रुपए में उस बच्ची की मौत बेची है. मां-बाप समझ रहे थे कि बेटी के बुखार का इलाज हो रहा है लेकिन जब बिल आया तो पता चला फोर्टिस ने इसे लूट का लाइसेंस समझ लिया था.