रेयान इंटरनेशनल देश की मशहूर श्रृंखला है. स्कूल का दावा है कि उसका स्तर अंतरराष्ट्रीय है. इसीलिए वो फीस भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की ही वसूलता है. लेकिन क्या इसके बाद भी स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितना फिक्रमंद है. गुड़गांव के रेयान इंटरनेशलन में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के बाद हमने इस स्कूल की दूसरी शाखाओं का रिएलिटी चेक किया. इस जांच में हमें जो नजर आया वो सन्न कर देने वाला था. सबसे पहले देखिए नोएडा एक्स्टेंशन के रेयान इंटरनेशनल का रियलिटी चेक.