चारा घोटाले में दोषी लालू यादव को एम्स से वापस रांची के रिम्स भेजा जा रहा है. थोड़ी देर पहले ही लालू यादव को दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज किया गया. लालू को सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लाया गया. वो रांची राजधानी से रांची जा रहे हैं. एम्स से डिस्चार्ज पर लालू यादव काफी नाराज थे. उन्होंने - कहा कि साजिश के तहत उन्हें एम्स से छुट्टी से वापस भेजा जा रहा है. लालू के समर्थकों ने भी एम्स से लेकर रेलवे स्टेशन तक हंगामा किया. आज ही राहुल गांधी ने एम्स जाकर लालू से मुलाकात की ...और इसके बाद लालू की एम्स से छुट्टी हो गई.