आपने राजपूताना शान के नाम पर फिल्मों की शूटिंग रोक दिए जाने के बारे में सुना होगा. पद्मावती बना रहे संजय लीला भंसाली के सेट को आग लगा दी गई थी. उनके साथ मारपीट हुई थी. कर्णी सेना ने पद्मावती को राजपूतों के अपमान से जोड़ दिया था. लेकिन क्या यह मामला इतना सीधा है. या फिर यह प्रोटेक्शन और पब्लिसिटी के धंधे का हिस्सा था. आजतक का ऑपरेशन पद्मावती आज वो खुलासा करने जा रहा है जो कर्णी सेना की करतूतों की बखिया उधेड़ देगा.