24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच दुबई की अथॉरिटीज ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक, होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. गल्फ न्यूज ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि श्रीदेवी के शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. बाथरूम में वो अपना बैलेंस खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं. रिपोर्ट के मुताबिक़ श्रीदेवी की मौत की वजह एक्सीडेंटल है.