सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर बैन हरगिज नहीं हटाएंगे. आखिरकार यह लोगों की सेहत का सवाल है. केंद्र सरकार, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड और दिल्ली सरकार को इस बात पर फटकार लगा चुका है कि आपने पटाखों पर बैन के बारे में लोगों को जागरुक क्यों नहीं किया. हमने भी सोचा था कि इस फटकार का असर हुआ होगा. लेकिन आजतक की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जब इस असर की असलियत जानने निकली तो बैन की बखिया उधड़ती हुई नजर आई. ऑपरेशन पटाखा इस बात की पड़ताल है कि सुप्रीम के आदेश को सरकारें और पुलिस कितनी गंभीरता से लेती हैं.