देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों को मीडिया के सामने आना पड़ा है. इन चार जजों में शामिल जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक से नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन लोगों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मिलकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की लेकिन उन्हें सुना नहीं गया. इसके साथ ही न्यायपालिका में बड़ा संकट खड़ा हो गया है.