scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: यूपी, बिहार में विजय जारी, 2019 की तैयारी!

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: यूपी, बिहार में विजय जारी, 2019 की तैयारी!

यूपी उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता साफ नजर आ रहा है। बीजेपी यहां सीएम और डिप्टी सीएम की लोकसभा सीट गंवाने की तरफ बढ़ रही है. योगी आदित्यनाथ की लोकसभा सीट गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य़ की सीट फूलपुर में बीजेपी उम्मीदवार अब तक के रुझानों में पीछे चल रहे हैं. गोरखपुर में 22वें दौर की गिनती खत्म होने तक समाजवादी पार्टी के परवीन निषाद बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला से 25 हजार 870 वोट से आगे है. फूलपुर में 26 दौर की गिनती पूरी होने तक समाजवादी पार्टी के नागेंद्र पटेल बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल से 39 हजार 681 वोट़ से आगे हैं।बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी चल रही है। यहां आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 43 हजार 345 सीट से आगे हैं. उधर, बिहार की दोनों विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैँ. भभुआ में बीजेपी की रिंकी रानी पांडे ने जीत दर्ज की जबकि जहानाबाद से बीजेपी के कुमार कृष्ण मोहन जीते. 

Advertisement
Advertisement