उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने पूरे विपक्ष को धराशायी कर दिया है. 198 पालिका अध्यक्षों के चुनाव में 101 पर बीजेपी के उम्मीदवार विजयी हुए हैं और बाकी के 97 पर कांग्रेस, एसपी, बीएसपी सब मिलाकर. अमेठी नगर पंचायत तक में बीजेपी जीत गई. 16 में से 15 नगर निगमों के मेयर चुनाव में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के अलावा केवल बीएसपी का खाता खुला. उसका मेयर अलीगढ़ में जीता है.