135 साल पहले लिखा गया आनंद मठ का यह गीत आखिरकार राजनीति के अहंकार का शिकार हो गया है. बंकिम चंद्र ने तो सोचा था कि इस गीत को बच्चों की जुबान पर अपने आप चढ़ने दिया जाए चढ़ा भी. लेकिन तब भी जब गोरी हुकूमत के सामने देशभक्ति सबसे बड़ी जरूरत थी किसी ने नहीं पूछा कि अगर आप इसे नहीं गाएंगे तो आपकी वतनपरस्ती पर लानतें भेजेंगे. लेकिन जो तब नहीं हुआ वो अब हो रहा है. मुंबई नगर महापालिका स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य करने जा रहा है. मुसलमानों को इसपर ऐतराज है और शिवसेना कहती है इस देश में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना है. उधर उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज एक फरमान जारी किया है कि 15 अगस्त को मदरसों में बच्चों को वंदे मातरम गाना जरूरी है. सबूत के तौर पर इसका वीडियो सरकार को भेजना होगा.