देश में वंदे मातरम को लेकर बहुत तरह की बातें हो रही हैं. खासकर जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां से इसे जरूरी बनाने के लिए बहुत जोर दिया जाता रहा है. शिवसेना जैसी पार्टियां भी इसपर बहुत आक्रामक रही हैं. हाल में जयपुर नगर निगम ने इसे जरूरी किया है. इसपर हमने सोचा कि क्यों न उसके खुद के मेयर और पार्षदों पर ही एक रिएलिटी चेक कर लिया जाए. कि उन्हें खुद वंदे मातरम आता है या नहीं। आप भी देखिए.