जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक की नापाक फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई पोस्टों को निशाना बनाया है और उन्हें बारूद के धमाके कर तहस-नहस कर दिया है. आजतक के पास सेना की कार्रवाई का एक्सक्लूसिव वीडियो है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पोस्टरों को पलभर में धुआं-धुआं कर दिया है. भारतीय सेना ने पाक की लोनहंट पोस्ट के साथ एडम बेस को निशाना बनाया. यहीं से पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को मदद देती थी. दरअसल मंगलवार को पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ था जिसके बाद भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.