scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: शाहजहां-मुमताज की कब्र से नई सियासत!

क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी: शाहजहां-मुमताज की कब्र से नई सियासत!

योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा के ताजमहल पहुंचकर ताजमहल के बारे में अपने ही पुराने विचारों में सुधार कर लिया। आज उन्होंने पूरे 41 मिनट का वक्त ताजमहल में गुजारा और इसमें से 11 मिनट शाहजहां और मुमताज की कब्र पर. ऐसा करके उन्होंने अपनी सियासत के साथियों और समर्थकों को एक संदेश देने की कोशिश की है. संदेश ये है कि इस तरह के विवादों में में पड़कर कुछ हासिल हो न हो अपनी साख जरूर गंवा बैठेंगे.

Advertisement
Advertisement