तीन दिन पहले मूर्तियां तोड़ने की सियासत नए भारत की संस्कृति बनती जा रही है. अभीतक चार नेताओं की मूर्तियां तोड़ी जा चुकी हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पहले त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियां तोड़ी, फिर तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ी. इसके बाद जवाब में वामपंथियों ने बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ डाली और अब मेरठ में बाबा अंडेकर की मूर्ति तोड़ दी गई.