पश्चिम बंगाल में बीजेपी और विरोधियों के बीच राजनीतिक लड़ाई इस हद तक पहुंच गई है कि केंद्रीय मंत्री तक को बंधक बनाया गया और राज्यपाल को यूनिवर्सिटी पहंचकर मंत्री का रेस्क्यू कराना पड़ा. जाधवुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ जो कुछ हुआ वो हैरान करने वाला है. इसके बाद भी जाधवपुर की जंग धीमी नहीं पड़ी है. एसएफआई और बीजेपी दोनों तरफ से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिस कैंपस में शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए वहां सियासी शोर और हंगामा हो रहा है.