scorecardresearch
 
Advertisement

BJP सांसद प्रवेश वर्मा बोले- कुछ गलत नहीं कहा, कैंपेन पहले से भी जोर से करेंगे

BJP सांसद प्रवेश वर्मा बोले- कुछ गलत नहीं कहा, कैंपेन पहले से भी जोर से करेंगे

दिल्ली के चुनावी दंगल(Delhi Assembly Elections 2020) में लक्ष्मण रेखाएं टूट रही हैं. सांसद, मंत्री सब आग उगल रहे हैं. BJP सांसद प्रवेश वर्मा(Pervesh Verma) तो सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को आंतकी-नक्सली बताने तक आ गए. चुनाव आयोग ने कह दिया है कि प्रवेश को स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर करो. सवाल है ये जुबान की कैसी आजादी है जिसमें विरोधियों पर अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं. क्या चुनावी फायदे के लिए दिल्ली के माहौल में जहर घोला जा रहा है. प्रवेश वर्मा क्या कहते हैं सुनिए.

The Election Commission on Wednesday removed Minister of State for finance, Anurag Thakur, and West Delhi MP Parvesh Verma as star campaigners of the BJP for the upcoming Delhi Assembly elections. Despite EC action for his communally charged statements, Parvesh Sharma unapologetic about his remarks and said will campaign more rigorously. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement