बुलंदशहर हिंसा का नया वीडियो सामने से जांच एजेंसी के हाथ नए सुराग लग सकते हैं. 3 दिसंबर के इस सीसीटीवी वीडियो से साफ है कि कैसे पुलिस भीड़ से निपटने की तैयारी कर रही थी कि हंगामा मच गया- बेकाबू भीड़ ने धावा बोल दिया और हमलावर भीड़ के सामने सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए. हमला इस तेजी से हुआ कि पुलिस वाले चौकी के अंदर भागने लगे. पुलिस वाले अपनी गाडियों में वहां से हटने लगते हैं. इनमें इंसपेक्टर सुबोध सिंह भी शामिल हैं. इसी हमले में इंस्पेक्टर को मार डाला गया. देखिए क्रांतिकारी...
A new video of Bulandshahr Violence may be a new clue to the investigating agency in front of the investigating agency. This CCTV video on December 3 is clear how the police was preparing to deal with the crowd that the ruckus broke out - the uncontrollable mob scrambled and the attackers were stunned all over the crowd. The attack took place so rapidly that the police started fleeing inside the police station. The police starts withdrawing from there in their vehicles.