scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: अब अदालत के भरोसे चिदंबरम का भविष्य

क्रांतिकारी: अब अदालत के भरोसे चिदंबरम का भविष्य

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की गिरफ्त में हैं. पी. चिदंबरम की तरफ से सीबीआई को कहा गया था कि उन्हें सुबह गिरफ्तार करें. आज सुबह चिदंबरम से सिर्फ 12 सवाल पूछे गए, रात को कोई सवाल नहीं पूछा गया. कपिल सिब्बल की तरफ से कहा गया कि जो आरोप हैं वो कार्ति चिदंबरम पर थे, पी. चिदंबरम पर नहीं हैं और कार्ति भी अभी बेल पर हैं, ऐसे में पी. चिदंबरम को भी जमानत दीजिए. क्या सीबीआई ने अभी तक चिदंबरम से पेमेंट को लेकर कोई सवाल पूछा है, सीबीआई उनपर गलत आरोप लगा रही है. देखें क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी का ये एपिसोड.

Kapil Sibal said last night CBI said that they wanted to interrogate Chidambaram, they didn't start the interrogation till 12 noon and asked him only 12 questions. By now they should know what questions to ask. The questions had nothing to do with Chidambaram. Watch this episode of Krantikari.

Advertisement
Advertisement