कोरोना का डर लोगों के दिलोदिमाग में घुस चुका है. लोग परेशान हैं, हैरान हैं और बाजारों में उतर पड़े हैं. घबराहट इतनी है कि लोग अंधाधुंध तरीके से खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि सरकारें भी भरोसा दे रही हैं कि सामान की कमी नहीं है और लोग किसी हाल में ना घबराएं. क्रांतिकारी के इस एपिसोड में हम आपको दिखांएगे कई शहरों से हमारी खास रिपोर्ट.