वंदे भारत के तहत विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का मिशन शुरू हो चुका है. इस बारे में आजतक ने बात की CDS बिपिन रावत से. वहीं रियाज नायकू के खात्मे पर भी आजतक ने बात की सीडीएस बिपिन रावत से. बातचीत के दौरान बिपिन रावत ने सेना की तारीफ की है. आजतक ने बिपिन रावत से खास बात में कहा कि घाटी में सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है. बिपिन रावत ने ये भी कहा कि नायकू जैसे आतंकी के खात्मे से पाकिस्तान बेचैन होगा और नई साजिश करेगा, हमें सतर्क रहना है. इस वीडियो में देखें रियाज नायकू के खात्मे पर और क्या बोले बिपिन रावत.