दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 720 हो गयी है और राजधानी में लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यही वजह है कि लॉकडाउन से आगे जाते हुए केजरीवाल सरकार ने कई इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया है. बदलते वक्त के साथ कोरोना भी अपनी रणनीति बदल रहा है. वो भी हर नए दिन नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है. उसके नापाक मंसूबों में सदर बाजार भी शामिल हो गया है. सील करने के बावजूद भी दिल्ली के सबसे बड़े थोक बाजार में हालांकि नियमों की धज्जियां उड़ रही है. ऐसे हालात में किसी तरह की कोताही दिल्लीवालों पर भारी पड़ सकती है. हॉटस्पॉट सीलिंग के ऐलान के दूसरे दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से देखिए आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.