देश में आजकल 2 ही मुद्दों पर चर्चा हो रही है. एक कोरोना और दूसरा कोरोना के खात्मे के लिए बिछाए गए चक्रव्यूह यानी लॉकडाउन की. अब जब लॉकडाउन की कल आखिरी तारीख है तो ऐसे में लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है. लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. इन्हीं सवालों के बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी कल लॉकडाउन की मियाद बढ़ा सकते हैं. 30 अप्रैल तक लॉकडाउन फेज-2 किया जा सकता है. इससे पहले पीएम मोदी के साथ सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बातें सामने आईं थी. देखिए क्रांतिकारी में पूरी रिपोर्ट.
After much anticipation since the day PM held a meeting with the chief ministers of state, Prime Minister Narendra Modi will finally be addressing the nation at 10 am on April 14, which is the last day of the 21-day lockdown. Several states such as Maharashtra, Punjab, Telangana and others have already extended the lockdown till April 30. Watch video.