अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा कि एक नई बहस को जन्म दे दिया. ट्रंप ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें फादर ऑफ इंडिया भी कह दिया. अब इसी पर विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस नेता ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया है. ट्रंप के इस बयान के बाद देश में विपक्षी नेता उबल पड़े हैं. पूरी खबर देखने के लिए देखिए क्रांतिकारी.