scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: कोहरे का कोहराम, 50 गाड़ियां आपस में टकराईं

क्रांतिकारी: कोहरे का कोहराम, 50 गाड़ियां आपस में टकराईं

हरियाणा में कोहरे के कोहराम ने रोहतक के हाईवे को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है. इस हादसे में एक के बाद एक 50 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुबह कोहरे का ऐसा कोहराम था कि सड़क पर विजिबिल‍िटी जीरो तक पहुंच गई. जिसके बाद यहां हादसों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि एक-एक कर 50 गाड़ियां जिसमें ट्रक, कार, बाइक, टैंपो और स्कूल बस शामिल थे, आपस में टकरा गईं.

Rohtak Highway in Haryana was transformed into a graveyard due to dense fog. A painful accident happened on Rohtak Highway, in this accident, 50 vehicles bumped into one another. 8 people died in the incident, while more than a dozen people got injured. The accident took place in the morning, the visibility on the road reached zero, after which this massive accident, took place. The vehicles which bumped into each other included truck, car, bike, auto and school bus.

Advertisement
Advertisement