scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: जब केजरीवाल को अपमान से बचाने के लिए गडकरी ने दिया दखल

क्रांतिकारी: जब केजरीवाल को अपमान से बचाने के लिए गडकरी ने दिया दखल

दिल्ली के विज्ञान भवन में तीन-तीन केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में सरकार प्रायोजित कार्यक्रम में एक चुने सीएम के साथ अभद्रता की गई. समारोह में केजरीवाल जब बोल रहे थे तो पीछे से खांसी की आवाजें आने लगीं. इधर केजरीवाल का भाषण शुरू हुआ..उधर बीजेपी समर्थकों की खांसी शुरू हुई.  अभद्रता इतनी बढ़ गई कि खुद नितिन गडकरी को दखल देना पड़ा.

In an event at Vigyan Bhavan in Delhi, when Arvind Kejriwal came forward to address the audience, the people in the front row stood before him and coughing in chorus started. The coughing was obviously in the mockery of his ailment. This whole incident went so far that Union Minister Nitin Gadkari had to interfere to silence the audience.

Advertisement
Advertisement