scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: फाइव स्टार रिसॉर्ट में BJP के 104 विधायक 'कैद'

क्रांतिकारी: फाइव स्टार रिसॉर्ट में BJP के 104 विधायक 'कैद'

कर्नाटक में राजनीतिक नाटक तेजी से आगे बढ रहा है. बीजेपी के तमाम विधायक दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में जमे हैं. ये पूरा ड्रामा इसलिए क्योंकि बीजेपी को विधायकों के टूटने का खतरा लग रहा है. उधर मुंबई में कांग्रेस के बगावती विधायकों को बीजेपी ने अपने संरक्षण में रखा है. लोकसभा चुनाव से पहले ही कर्नाटक में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना तो यहां की सियासत और पेचीदा हो जाएगी. इस बीच कांग्रेस ने 18 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुला ली है. इससे सही ताकत का पता चल जाएगा.

The ongoing political drama in Karnataka has intesified amid allegations of horse-trading in Congress-JDS and BJP camps. The whole episode took a dramatic turn after all BJP MLAs left their home state and camped in 5 star resort of Gurugram adjacent to the National capital Delhi. Observers opine that the political instability in the state will make the situation more complex just before general elections. In the meanwhile Congress has called its legislative party meeting on January 18 to get the idea of its strength in the house.

Advertisement
Advertisement