scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: कनिका के साथ पार्टी में कितने नेता-अफसर?

क्रांतिकारी: कनिका के साथ पार्टी में कितने नेता-अफसर?

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को चौथी मौत होने के साथ ही इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका लंदन से लौंटी और कई पार्टियों में भी शामिल हुंईं. पार्टी में कई बड़े नेता, सासंद, अफसर शामिल थे. खबर के बाद अब सबमें हडकंप मचा है. हालांकि कनिका ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूंम था और उन्होंने वक्त रहते एहतियात बरता. देखिए क्रांतिकारी में पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement