scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: बर्फबारी के बीच सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

क्रांतिकारी: बर्फबारी के बीच सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया

घाटी में इस समय जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. इसी बर्फबारी की आड़ में बड़गाम के चरारे शरीफ में कुछ आतंकी घुस आए. लेकिन जवानों की चौकसी के आगे कायर आतंकियों की कहां चलने वाली थी.  बडगाम जिले का चरार ए शरीफ में सेना को 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. फिर बख्तरबंद गाड़ियों से निकल कर जवानों ने आतंकियों के ठिकानों को घेर लिया.  इस ऑपरेशन में सेना के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस और एसओजी के भी जवान थे. मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया.

Two terrorists were killed in an encounter with security forces in Badgam district of Jammu and Kashmir on Monday. Reports suggest that search operation to nab the third terrorist is still underway. According to sources, terrorists entered Badgam district taking advantage of the extremely cold wave conditions. Security has been tightened in the Valley and residents have been advised to stay indoors. Acting on a tip off, security forces have started search operation in Hapatnar forests of Chrar e Sharief area. Watch this video for more updates.

Advertisement
Advertisement