जम्मू-कश्मीर में हालात अब पूरी तरह पटरी पर लौटने लगे हैं. मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. सरकारी दफ्तर भी खोल दिए गए हैं. सरकार ने हालात को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए हम कई कदम उठा रहे हैं. अभी तक राज्य में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल है. देखें क्रांतिकारी का ये एपिसोड.
Srinagar Chief Secretary said that restrictions were imposed due to terror threat in the Valley. In the past, terrorism affected development. Groups responsible for the unrest include JeM, LeT, etc. JK chief secretary BVR Subramaniyam said that the cooperation of poeple is important to return to normalcy.