कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच भी सेना और सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. आज सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया. कल बडगाम में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दो बड़े एनकाउंटर हुए. जिनमें 6 आतंकी मारे गए. कल बडगाम में चरार-ए-शरीफ के पास सुरक्षाबलों ने हिजबुल के तीन आतंकियों को मार गिराया था.
Three terrorists were reportedly killed in an encounter with security forces in Shopian district of Jammu and Kashmir on Tuesday. The terrorists said to be the part of Hizbul Mujahideen terror group. Reports suggest that the search operation is till underway in the area. On Monday, three terrorists were neutralised in Budgam district of the Valley. Just days ahead of Republic Day, the infiltration of terrorists in the Valley is raising serious questions on the security arrangements. Watch this video for details.