महाराष्ट्र के पालघर लिंचिंग मामले में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में अब तक 9 नाबालिगों समेत 115 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 16 अप्रैल को पालघर के गडचांचल में ग्रामीणों ने दो साधु समेत तीन लोगों को पीट-पीट कर मार दिया था. बताया जाता है कि ग्रामिणों ने इस वारदात को अंजाम साधुओं के चोर होने की अफवाह पर दिया था. देखिए क्रांतिकारी.