केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अब एक ऐसा बयान दिया है जिससे उन्हीं की सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें वरना जनता सपने पूरे नहीं होने पर नेताओं की पिटाई करती है. नितिन गडकरी के बयान पर विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. देखें ये वीडियो.
Political speculations have started over the statement of Union Minister Nitin Gadkari. He has said, citizens admire leaders who show them dreams, but when those dreams are not fulfilled, people also thrash them. While Opposition is attacking BJP government over this statement for not fulfilling its promises, BJP leaders targetting Congress regime. Watch this video to know who said what.