राफेल लड़ाकू विमानों ने सर्दी के इस मौसम में भी दिल्ली की सियासी फिजा में गर्मी पैदा कर दी है. राहुल गांधी राफेल सौदे को लेकर लगातार प्रधानमंत्री मोदी को घेरने में लगे हुए हैं. आज राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर बहस से भाग रहे हैं. राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. कल लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर प्रचंड प्रहार किया और राफेल पर सीधी बहस की चुनौती दी थी. आज के पीएम मोदी के पंजाब दौरे को राफेल विवाद से जोड़ दिया. राफेल पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में मौजूद ना होने पर उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए.’
Picking it up from where he left it yesterday evening, Rahul Gandhi resumed his attacks on PM Modi on Thursday over the Rafale deal. Rahul accused him of fleeing Parliament instead of facing his open book Rafale exam in the House. He is instead lecturing students in Punjab, the Congress president said. Ahead of the Lok Sabha proceedings on Thursday, Rahul told reporters that the prime minister has fled Parliament instead of facing questions on the Rafale deal. The PM has run away to Lovely university, he said.