राहुल गांधी ने राफेल डील पर नया हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि राफेल डील में मनोहर पर्रिकर को अंधेरे में रखकर बदलाव किया गया, राहुल गांधी का दावा है कि वो पर्रिकर से मिले तो खुद पर्रिकर ने उन्हें ये बात बताई. राहुल गांधी आज दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी और अमित शाह में आज फिर जुबानी जंग देखने को मिली..अमित शाह ने गैरबीजेपी दलों की सरकार को लेकर खबरदार किया तो राहुल गांधी का कहना था-कांग्रेस मुक्त भारत मुमकिन नहीं.
On January 30, Congress President Rahul Gandhi while addressing the Youth Congress program in Delhi, accused the BJP government of keeping Manohar Parrikar out of the new Rafale deal. He claimed that former Defence Minister, Manohar Parrikar himself told him this. Words of war took between BJP President Amit Shah and Congress president Rahul Gandhi. Where Amit Shah warned the people against non-BJP parties, the Congress president said Congress free India is impossible.