scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले का इस्तीफा

क्रांतिकारी: बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले का इस्तीफा

बीजेपी की बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सावित्री काफी वक्त से बीजेपी से नाराज चल रही थीं. सावित्री बीजेपी का दलित चेहरा थीं. जो राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर बंटवारे की राजनीति का आरोप लगा रही थीं. इस्तीफा देने के पीछे सावित्री बाई फुले का आरोप है कि बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही थी. वैसे आरक्षण से लेकर राम मंदिर और गो रक्षा तक पर फुले पार्टी लाइन से अलग चल रही थीं और उन्होंने पार्टी से अलग रास्ता थाम लिया.

BJP leader Savitribai Phule, who is an MP from Bahraich, has resigned from the primary membership of the party. Phule, who was distressed from the party leadership due to attacks on the Dalits and other backward community has said that BJP is trying to create divisions in society. Phule tried to meet CM Yogi Adityanath and wrote letters to PM Narendra Modi regarding the attacks on the people of her community but nothing changed significantly and therefore, she has now resigned from the party.

Advertisement
Advertisement