पाकिस्तान में सिख और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिन्दुस्तान गुस्से में है. आज इसकी एक तस्वीर दिल्ली में दिखी. पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग की. लोगों ने पाकिस्तान में हो रहे धर्म परिवर्तन के मसले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने और इस मसले को UN में उठाने की भी मांग की. क्रांतिकारी में देखें कि प्रदर्शन में शामिल लोगों ने क्या कहा.