scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: 26 जनवरी से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश

क्रांतिकारी: 26 जनवरी से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश

जैसे-जैसे हिंदुस्तान के बुलंद गणतंत्र के जश्न की तारीख यानी 26 जनवरी नजदीक आ रही है. कश्मीर घाटी में आतंकियों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है.  कश्मीर में आज घंटे भर के भीतर आतंकियों ने दो ग्रेनेड हमला किया. पहला, श्रीनगर के लालचौक पर और दूसरा शोपियां में पुलिस पार्टी पर. आतंकियों के हर कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब सेना और सुरक्षाबलों के जवान दे रहे हैं. सेना के ऑपरेशन ऑलआउट ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है. जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं. ऐसे में कश्मीर घाटी में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए आतंकी इधर-उधर ग्रेनेड फेंक रहे हैं. ऐसे बचे खुचे आतंकियों की तलाश में सेना और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Militants carried out two grenade attacks on security forces in Kashmir within 24 hours. On Friday, a grenade attack created panic in Lal Chowk area of Srinagar district. The ultras lobbed a grenade at a Central Reserve Police Force bunker at Ghanta Ghar. On Thursday, a grenade was hurled on police personnel at Zero Bridge in Shopian district resulting in injuries to three policemen. Security has been tightened as both the attacks took place when we are just less than 10 days ahead of Republic Day celebrations. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement