बेकाबू चालान को लेकर कई राज्य सरकारों ने जैसे हथियार डाल दिए हैं. अंधाधुंध महंगे जुर्माने के बाद कुछ राज्यों में रकम घटा दी गई है तो इधर पटना में चालान को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनातनी के हालात बन गए. शहर के एक्जिबिशन रोड इलाके में एक महिला के सीट बेल्ट को लेकर पुलिस ने चालान की पर्ची काटी तो लोग भड़क गए. बवाल इतना बढ़ा कि भीड़ ने हाथों में पत्थर थाम लिए और बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा. अन्य खबरों के लिए क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी देखिए.