scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: ममता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बरसीं लाठियां

क्रांतिकारी: ममता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बरसीं लाठियां

आज हावड़ा सुलग उठा. ममता सरकार के खिलाफ लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्हें जब पुलिस ने रोकना चाहा तो बवाल शुरू हो गया. वहीं दिल्ली में ऑड-ईवन वाले दौर की वापसी हो रही है. केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि 4 से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन नियम लागू होगा. केजरीवाल सरकार का दावा है कि इससे बड़ा फर्क आएगा हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसे गैर जरूरी बता रहे हैं. इनके अलावा, क्या यूपी में पुलिस चालान काटने के नाम पर अत्याचार कर रही है. यूपी के सिद्धार्थनगर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले एक बाइक सवार को बुरी तरह पीट रहे हैं. क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी देखिए.

Youth wing and student wing of Communist Party of India (Marxist), stage a protest alleging unemployment in the state in Howrah of West Bengal. Police fire tear-gas at protesters. At the same time, the odd-even formula is coming back in Delhi. The Kejriwal government has decided that the Odd-Even rule will be applicable from November 4 to 15. The Kejriwal government claims that it will make a big difference, although Union Minister Nitin Gadkari is calling it unnecessary. Apart from these news, is the police in UP torturing on the name of challan cutting. A video is going viral in Siddharthnagar, in which police are beating up a bike rider badly. Watch the video.

Advertisement
Advertisement